loader image
Saturday, November 8, 2025

सीएलजी कार्यालय पहुंची एसपी आस्था मोदी, सीएलजी सदस्यों के कार्य की प्रशंसा करते हुए एसपी द्वारा दिए गए उचित दिशा निर्देश

 

कैथल, 26 अगस्त (Sahil Kasoon The Airnews) पुलिस अधीक्षक कैथल आस्था मोदी द्वारा मंगलवार को थाना शहर कैथल स्थित समाजसेवी संस्था कम्यूनिटी लाईजन ग्रुप (सीएलजी) के कार्यालय में पहुंचकर संस्था के पास आने वाली शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट हासिल करते हुए सीएलजी सदस्यों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसपी आस्था मोदी द्वारा निरंतर रूप से बेहतरीन कार्य कर रहे कम्यूनिटी लाईजन ग्रुप के कार्य की प्रशंसा की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर परिसर में स्थित सीएलजी कार्यालय पहुंचने पर एसपी आस्था मोदी का संस्था के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। संस्था के सदस्यों ने एसपी को बताया गया कि वर्ष 2017 में स्थापित यह संस्था अब तक 641 मामले निपटा चुकी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सास-बहू व पति-पत्नी के घरेलू विवाद, मारपीट तथा प्लाट-जमीन आदि के विवाद होने पर आमजन अब कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचने के लिए सीएलजी के पास शिकायते ले जाने में रुचि ले रही है। जहां पर विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त विशेषज्ञ समाजसेवियों द्वारा पारिवारिक माहौल में झगड़ों को सुलझाया जाता है। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि आम जनता को कोर्ट-कचहरी व थानों के चक्कर काटने से बचा कर कम्युनिटी लाईजन ग्रुप जन भलाई का कार्य कर रही है, जो निसंदेह बधाई की पात्र है। सीएलजी द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले निपटाए जाने कारण आम जनता को पुलिस तथा कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने से बचाव होने कारण आर्थिक नुकसान होने से बच जाता है। काबिले जिक्र है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्राप्त काफी शिकायतों में से असंज्ञेय अपराधों के कुछ मामले एसपी द्वारा सीएलजी को प्रेषित किए जाते है। इस दौरान सीएलजी प्रधान रुलदू राम, श्याम बहादुर खुरानियां, हवा सिंह, सुखदीप वालिया, संतलाल, जसवंत सिंह तथा थाना प्रबंधक शहर इंस्पेक्टर गीता, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, एसआई राजेश कुमार, एसपी प्रवाचक एसआई तरसेम लाल, एसआईएस एसआई सतपाल मौजूद रहे। ग्रुप सदस्यों ने एसपी को आश्वासन दिया कि वे आगे भी इसी प्रकार निष्ठापूर्वक तरीके से दोनों पक्षों को विश्वास में लेकर मामलों को निरंतर सुलझाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!