सोनीपत मुठभेड़: राजेश बवाना गैंग से जुड़े कुख्यात बदमाश रवि उर्फ लांबा को पुलिस ने दबोचा, पैर में लगी गोली

The AirNews || Amit Dalal
सोनीपत : हरियाणा की एंटी गैंगस्टर यूनिट (क्राइम ब्रांच, सेक्टर-7, सोनीपत) को आज सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी जब खरखौदा इलाके में मुठभेड़ के बाद एक वांछित और कुख्यात गैंगस्टर रवि उर्फ लांबा को गिरफ्तार कर लिया गया।
यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
रवि उर्फ लांबा, जो सोनीपत के गांव बरोणा का रहने वाला है, दिल्ली की कुख्यात राजेश बवाना गैंग से जुड़ा हुआ बताया गया है। मुठभेड़ के दौरान रवि के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत खरखौदा के सिविल अस्पताल और फिर खानपुर पीजीआई में भर्ती करवाया गया।
हत्या का आरोपी, पैरोल पर भागा हुआ था
सूत्रों के अनुसार रवि उर्फ लांबा, अपने ही गांव के बदमाश रवि मुनिया के भाई बृजेश की हत्या के मामले में फरार था। हत्या की यह वारदात वर्ष 2023 में गांव बरोणा में अंजाम दी गई थी। रवि पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और रंगदारी समेत 12 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक वह एक बार जेल से पैरोल पर बाहर आया था लेकिन दोबारा वापस नहीं लौटा और तब से ही फरार था।
हरियाणा व दिल्ली पुलिस ने रखा था इनाम
-
हरियाणा पुलिस की ओर से 20,000 रुपये
-
दिल्ली पुलिस की ओर से 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।
इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसे गैंगस्टर नेटवर्क पर बड़ी चोट बताया है।
मुठभेड़ कैसे हुई?
डीसीपी नरेंद्र कादियान और एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने मुठभेड़ स्थल व अस्पताल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार रवि उर्फ लांबा के गांव में आने की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी।
जैसे ही वह खरखौदा बाईपास के पास बाइक पर दिखाई दिया, टीम ने उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन रवि ने सीधे गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिससे उसके पैर में गोली लग गई।
फिलहाल घटनास्थल से हथियार बरामद कर लिए गए हैं और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पारिवारिक रंजिश में बहा खून
रवि उर्फ लांबा और रवि उर्फ मुनिया के परिवारों के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश चली आ रही है। इस दुश्मनी में अब तक दोनों पक्षों के कई लोगों की हत्या हो चुकी है। बृजेश की हत्या भी इसी दुश्मनी का परिणाम मानी जा रही है।
#RaviLamba #SonipatEncounter #KharkhodaNews #GangsterArrested #RajeshBawanaGang #HaryanaCrime #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #SonipatNews #HaryanaPolice #BreakingNews #GangWar #EncounterNews #CrimeReport




