loader image
Saturday, November 8, 2025

स्कूल में काम नहीं करने पर बच्चे को उल्टा लटकाया,VIDEO:पानीपत में प्रिंसिपल ने डांटने के लिए ड्राइवर बुलाया, उसने रस्सियों से बांधकर पीटा

हरियाणा के पानीपत में प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को बुरी तरह पीटा गया। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह काम करके नहीं गया। प्रिंसिपल ने डांटने क लिए ड्राइवर को बुलाया। ड्राइवर ने बच्चे को ऊपर वाले कमरे में ले जाकर खिड़की से रस्सियों के सहारे उल्टा लटका दिया। इसके बाद उसे खूब थप्पड़ मारे। साथ ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए।

बच्चे के परिवार के पास जब वीडियो पहुंचे तो वे शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे। वहां प्रिंसिपल ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। इसके बाद परिवार ड्राइवर के घर पहुंचा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। यहां से परिवारवाले सीधे मॉडल टाउन थाने पहुंचे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ 115, 127(2), 351(2) BNS, 75 जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, 2015 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

वहीं स्कूल प्रिंसिपल का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक छात्र को थप्पड़ मारती हुई दिख रही है। प्रिंसिपल का कहना है कि उसने 2 सगी बहनों के साथ बुरा बर्ताव किया था। उसके परिवारवालों को बताकर उसे सजा दी।

प्रिंसिपल के बच्चे से पिटाई के 2 PHOTOS

दो सगी बहनों के साथ बुरा बर्ताव करने पर छात्र को पीटती हुई प्रिंसिपल।
दो सगी बहनों के साथ बुरा बर्ताव करने पर छात्र को पीटती हुई प्रिंसिपल।
प्रिंसिपल की पिटाई के बाद छात्र जमीन पर गिर गया।
प्रिंसिपल की पिटाई के बाद छात्र जमीन पर गिर गया।

 महिला डोली ने बताया कि वह मुखीजा कॉलोनी की रहने वाली है। उनके 2 बच्चे हैं। जिनमें बड़ा बेटा 7 साल का है, जोकि विराट नगर स्थित सरिजन पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है। उसे इसी साल स्कूल में एडमिशन दिलवाया था।

 मां ने बताया कि शनिवार को उस वक्त उनके पैरों तले जमीन निकल गई, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो देखा। इस वीडियो में उसके बेटे को स्कूल की क्लास में खिड़की से बांधा हुआ था।
वीडियो के दूसरे हिस्से में प्रिंसिपल 2 छोटे बच्चों पर थप्पड़ों की बरसात करती दिख रही है। इन दोनों बच्चों को अन्य छात्रों के सामने पीटा जा रहा था। वीडियो देखने के बाद महिला ने अपने पति को फोन कर बताया। इसके बाद परिवार वाले स्कूल पहुंचे। जहां पहुंच कर उन्होंने प्रिंसिपल से इस वीडियो के बारे में पूछा।

स्कूल प्रिंसिपल रीना ने परिजनों को बताया कि उन्हें इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन 13 अगस्त को उनका बेटा काम नहीं कर के आया था। स्कूल में मेल टीचर न होने के चलते स्कूल ड्राइवर अजय को छात्र को डांटने के लिए कहा था।

परिवार और प्रिंसिपल ने जब छात्र से इस बारे में पूछा, तो उसने बताया कि अजय अंकल ने उसे रस्सी से खिड़की पर उल्टा लटका दिया था। इसके बाद उसे खूब थप्पड़ मारे। अजय ने अपने दोस्तों को भी वीडियो कॉल कर पिटाई दिखाई। उसकी फोटो खींची और वीडियो बनाया।

डोली ने बताया कि शिकायत लेकर प्रिंसिपल और परिवार के लोग आरोपी ड्राइवर अजय के घर रिफाइनरी रोड पहुंचे। जहां पहुंच कर देखा कि वह घर पर नहीं है। उसे फोन किया तो उसने घर पर करीब 25 झगड़ालू लड़के भेज दिए। जिन्होंने उनके साथ झगड़ा किया।

आरोपी ड्राइवर अजय की फोटो।
आरोपी ड्राइवर अजय की फोटो।

 स्कूल प्रिंसिपल रीना ने बताया कि ड्राइवर का व्यवहार बच्चों के प्रति ठीक नहीं था। परिवारवालों ने भी कई शिकायतें की है। मैंने खुद भी उसे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा था। जिसके चलते उसे अगस्त में नौकरी से निकाल दिया था। अब इस बच्चे के परिवार वाले मेरे पास आए, तो मैं खुद उन्हें ड्राइवर के घर लेकर गई।

जहां हमारे साथ उसने कुछ युवक भेजकर झगड़ा किया। परिवारवालों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। मैं, परिवार के साथ खड़ी हूं। वहीं, दूसरी वीडियो मैं जिन बच्चों को पीट रही हूं, उन बच्चों ने दो सगी बहनों के साथ कुछ बुरा बर्ताव किया था। बच्चों को ठीक रास्ते पर लाने के लिए मैंने परिवारवालों को बताकर ये कदम उठाया था।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!