loader image
Saturday, November 8, 2025

स्वच्छता से ही स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से ही प्राप्त होती है समृद्धि :- विधायक सतपाल जाम्बा

कैथल, 17 सितंबर। विधायक सतपाल जाम्बा ने कहा कि देश व प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता की दिशा में हम सभी को मिलकर कदम बढ़ाने होंगे। हमें अपने घर, मोहल्ले, गांव, शहर और सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुथरा रखना है। यह केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज और देश की प्रगति के लिए भी आवश्यक है, क्योंकि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से ही समृद्धि प्राप्त होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा सेवा, समर्पण और स्वच्छता का यह अभियान समाज को नई दिशा और प्रेरणा प्रदान कर रहा है।
विधायक सतपाल जाम्बा बुधवार को पूंडरी में पूंडरीक तीर्थ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर चलाए गए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य किया है और आज पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनी है। प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो लक्ष्य तय किया है, उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के हर नागरिक को स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर विधायक सतपाल जाम्बा ने स्वयं लोगों के साथ मिलकर पूंडरीक तीर्थ की सफाई की और कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। गंदगी के कारण कई प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं, इसलिए हमें सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ऐसे अभियानों का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और इसे आदत बनाना है। उन्होंने अपील की कि लोग कचरा कूड़ेदान में डालें, पॉलीथिन का प्रयोग न करें और सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
इस मौके पर राकेश गोस्वामी, ईश्वर साकरा, राजेश बरसाना, रामप्रसाद कैनवाल, अमित सैनी, बलवंत गोलन, सोहन सिंह, शक्ति सागवाल, प्रताप राणा, ओमप्रकाश जांबा, गुरमीत हाबड़ी, धर्मेंद्र सोनू, जगदीश मत्रा, संजू फतेहपुर, निर्मल सिंह, इसहाम कौल, अंकित कैरा, बलबीर सैनी, प्रमोद ठाकुर, डॉ. राजेश, दीपक, डॉ. बलविंदर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!