loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणवी युवक की अमेरिका में मौत:रात को खाना खाकर सोया, सुबह नहीं उठा; ₹30 लाख खर्च कर करनाल से डंकी रूट से गया था

हरियाणा में करनाल के युवक की अमेरिका में मौत हो गई। उसके रूममेट के मुताबिक वह रात को खाना खाकर सोया और सुबह नहीं उठा। जिसके बाद उसकी मौत का पता चला। उसके दोस्त ने परिवार को युवक की मौत की जानकारी दी।

फिलहाल हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही जा रही है। परिवार के मुताबिक मृतक युवक ढाई साल पहले 30 लाख खर्च कर डंकी रूट से अमेरिका गया था। इसके लिए उसने कर्ज भी लिया था।

4 साल पहले ही युवक के पिता की भी मौत हो चुकी है। परिवार ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देकर केंद्र सरकार से युवक का शव लाने में मदद की गुहार लगाई है।

मृतक जसबीर उर्फ गगन का फाइल फोटो।
मृतक जसबीर उर्फ गगन का फाइल फोटो।

 करनाल के जुंडला गांव निवासी जसबीर उर्फ गगन (26) करीब ढाई साल पहले अमेरिका गया था। वह किसी एजेंट के माध्यम से डंकी रूट से वहां पहुंचा। मृतक के छोटे भाई नरवेर सिंह ने बताया कि जसबीर अमेरिका के इंडियाना में एक रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। वहां वह अपने एक दोस्त के साथ रहता था। उसका दोस्त भी भारतीय ही है। नरवेर सिंह के अनुसार, जसबीर ने 12वीं तक की पढ़ाई की थी। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। ऐसे में उसने विदेश जाने का मन बना लिया था। 2023 में उसने किसी एजेंट से विदेश जाने की बात की। इसके बाद कर्ज लेकर 30 लाख रुपए का जुगाड़ कर जसबीर को विदेश भेजा। जसबीर पहले यूरोप गया और फिर इसके बाद वहां से अमेरिका पहुंचा।

 नरवेर ने बताया कि वह घरवालों से लगातार संपर्क में रहता था। शनिवार को आखिरी बार बात हुई तो जसबीर ने कहा कि सब कुछ ठीक है। इसके बाद उसकी कॉल नहीं आई। जसबीर रोज सुबह के टाइम बात करता था। शनिवार से उसकी काल नहीं आई तो परिवार ने समझा कि किसी काम में उलझा होगा। भाई के मुताबिक इसके बाद सोमवार दोपहर को जसबीर के साथ रहने वाले दोस्त का घरवालों को फोन आया। परिवार को पूछने पर उसने बताया कि जसबीर की मौत हो गई है। उसे हार्टअटैक आया है। जिसे सुनकर पूरा परिवार सन्न रह गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि जसबीर अब इस दुनिया में नहीं रहा। दोस्तों ने बताया कि जसबीर शनिवार रात खाना खाने के बाद सो गया था। अगली सुबह जब वह नहीं उठा तो देखा गया कि वह मृत पड़ा है। आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिवार को सांत्वना देने पहुंचे रिश्तेदार।
परिवार को सांत्वना देने पहुंचे रिश्तेदार।

4 साल पहले हो चुकी पिता की मौत जसबीर की मौत का पता चलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे हैं। परिवार में मां और छोटा भाई है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 4 साल पहले जसबीर के पिता की मौत हो चुकी है। अब बड़े बेटे जसबीर के जाने से मां और छोटे भाई पर बड़ा संकट आ गया है।

परिवार ने सरकार से लगाई गुहार छोटे भाई नरवेर ने कहा कि हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। हमारे पास जसबीर के शव को भारत लाने के भी पैसे नहीं है। हमारी सरकार से मांग है कि जसबीर का पार्थिव शरीर गांव लाने में मदद करें।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!