हरियाणा 12वीं बोर्ड टॉपर बने अर्पणदीप सिंह, कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला ने दी बधाई
The Airnews | Amit Dalal
कैथल, 13 मई 2025 – हरियाणा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में श्योमाजरा (गुहला), कैथल के छात्र अर्पणदीप सिंह ने 500 में से 497 अंक हासिल कर प्रदेश टॉप किया।
कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, “कड़ी मेहनत और धैर्य से हर चुनौती को पार किया जा सकता है। अर्पणदीप ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है।”
विधायक ने अर्पणदीप के परिवार को भी शुभकामनाएं दीं और सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
#ArpandeepSingh #HBSETopper2025 #KaithalPride #AdityaSurjewala #कैथल_गौरव #12thTopper #HardworkPaysOff #HaryanaBoardResults #TheAirNews #TheAirNewsHaryana #TopperStory





