loader image
Saturday, November 8, 2025

हरियाणा के भिवानी जिले में भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। गांव रामूपुरा बलियाली और जताई जैसे इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हो गया है।

भिवानी, Sahil Kasoon The Airnews : रामूपुरा में खेतों में भरा पानी, फसल डूबने का खतरा गांव रामूपुरा बलियाली में घग्गर ड्रेन के ओवरफ्लो होने से करीब 100 एकड़ में खड़ी धान की फसल पानी में डूब गई। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि संदीप तंवर, नरेश कुमार रंगा, सुमेर कुमार, कमल सिंह और संजय चौहान ने बताया कि ड्रेन की दोनों तरफ 50-50 एकड़ खेतों में पानी भर गया है। यदि जल्द निकासी नहीं हुई, तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी। मिट्टी के बैग लगाकर पानी रोकने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन प्रशासनिक मदद जरूरी है।

जताई स्कूल में बच्चे पानी में बैठकर पढ़ने को मजबूर गांव जताई के राजकीय उच्च विद्यालय में बारिश का पानी क्लासरूम में घुस गया। बच्चों को पानी में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ी। स्कूल हेड मास्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि पानी निकासी के प्रयास जारी हैं। स्कूल में प्राइमरी समेत करीब 120 छात्र पढ़ते हैं। फिलहाल छुट्टी नहीं की गई है, लेकिन स्टाफ और बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिले में सामान्य से 32% ज्यादा वर्षा भिवानी में इस सीजन में अब तक 82.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर 62.6 मिमी होती है। यह सामान्य से 32% अधिक है। बीते 24 घंटे में 4.2 मिमी औसतन वर्षा हुई है।

बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है:

  • न्यूनतम तापमान: 24.8°C (0.3°C की गिरावट)
  • अधिकतम तापमान: 30.9°C (3°C की गिरावट)

ग्रामीणों की प्रशासन से मांग:

  • खेतों से पानी की जल्द निकासी करवाई जाए
  • स्कूल परिसर से पानी निकाले जाने के लिए तुरंत इंतजाम हो
  • ड्रेन की सफाई और मरम्मत करवाई जाए ताकि भविष्य में ओवरफ्लो न हो

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!