हरियाणा में दिनदहाड़े ज्वेलर से 50 लाख की लूट: बदमाशों ने पिस्टल तानकर की मारपीट, आधा किलो सोना और 5 किलो चांदी लूट ले गए
जींद (जुलाना) | 8 जुलाई 2025 | Sahil Kasoon The Airnews : हरियाणा के जींद जिले में सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक ज्वेलर को अपना निशाना बना लिया। रोहतक से जींद लौट रहे ज्वेलर अनिल कुमार से हथियारबंद पांच बदमाशों ने करीब 50 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ली। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने अनिल की बाइक को टक्कर मारी, फिर पिटाई की और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घटना पौली गांव के पास उस जगह हुई, जहां एक दिन पहले ही दो युवकों को गोलियां मारी गई थीं। लूट की यह वारदात भी उसी स्थल से महज़ 200 मीटर की दूरी पर हुई।

ज्वेलर अनिल ने क्या बताया — पढ़िए 3 मुख्य बिंदु:
-
रोहतक से ज्वेलरी लेकर लौट रहा था: अनिल कुमार ने बताया कि वह सोमवार को रोहतक से 500 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और कुछ कैश लेकर बाइक से लौट रहा था।
-
बाइक को टक्कर मारकर किया हमला: जैसे ही वह पौली के पास पहुंचा, बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मारी। वह जैसे-तैसे बचा, लेकिन आगे जाकर तीन बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया।
-
पिस्टल दिखाकर की लूट, अपहरण की भी कोशिश: बदमाशों ने पिस्टल तानकर मारपीट की, बाइक पर बैठाने की कोशिश की और जब दो लोग उसे बचाने आए तो उन्हें धमकी दी — “बीच में आए तो गोली मार देंगे।” अनिल के अनुसार, बदमाश आधा किलो सोना और 5 किलो चांदी लूटकर भाग गए।

वारदात के तुरंत बाद जुलाना थाना SHO रविंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है।
पिछली रात को भी हुई थी गोलीबारी: रविवार रात को पौली गांव के पेट्रोल पंप के पास अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों पर फायरिंग की थी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। अब महज 17 घंटे बाद ही दूसरी बड़ी वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लोगों में डर और रोष का माहौल है। पुलिस ने लूट और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।





