loader image
Latest:
Monday, November 10, 2025

हरियाणा में हाई अलर्ट:दिल्ली ब्लास्ट के बाद सिक्योरिटी बढ़ाई, बॉर्डरों पर गाड़ियों की चेकिंग; DGP बोले- NCR वाले जिलों पर नजर

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुरुग्राम समेत NCR में आने वाले जिलों में सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल, मार्केट, धार्मिक स्थल और अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की विशेष टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही हैं।

हरियाणा के DGP ओपी सिंह ने X पर लिखा, “दिल्ली की घटना को लेकर हरियाणा हाई अलर्ट पर है। लोगों से अनुरोध है कि शांत रहें। कोई संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखे तो डायल 112 पर सूचित करें। सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाके में मौजूद हैं। इंटर-स्टेट बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग एरिया, होटल और धर्मशाला की भी चेकिंग की जा रही है। NCR जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।”

गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नर ने सभी DCP, ACP, थाना और चौकी इंचार्जों को अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्टेशन छोड़ने से मनाही कर दी है।

दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर पर पुलिस गाड़ियों को रोककर चेकिंग कर रही है। साथ ही गाड़ियों के नंबर नोट कर उन्हें आगे की तरफ भेजा जा रहा है।

गुरुग्राम में दिल्ली से सटे कापसहेड़ा बॉर्डर पर गाड़ी में चेकिंग करता पुलिस अधिकारी।
गुरुग्राम में दिल्ली से सटे कापसहेड़ा बॉर्डर पर गाड़ी में चेकिंग करता पुलिस अधिकारी।
  • फरीदाबाद जिले के पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस शहर के अलग अलग हिस्सों में गश्त कर रही है।
  • झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने कहा कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर DGP के आदेश आए हैं। सभी SHO, CIA यूनिट व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने वाली टीमों को अलर्ट किया गया है। बॉर्डर पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
  • पानीपत के DSP सतीश वत्स ने बताया कि दिल्ली से आने बाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस टीम को अलर्ट कर दिया गया है। संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है। वहीं पानीपत GRP थाना प्रभारी चंदन सिंह ने कहा कि ट्रेनों में चेकिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही स्टेशन पर यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है।
  • अंबाला RPF इंस्पेक्टर रविंद्र ने बताया कि हेडक्वार्टर से अलर्ट मिला है। जिसके चलते अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर दूध ले जा रही वैन की चेकिंग करते पुलिस अधिकारी।
बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर दूध ले जा रही वैन की चेकिंग करते पुलिस अधिकारी।

गुरुग्राम के DCP अर्पित जैन ने बताया कि संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। बॉर्डर क्षेत्रों पर नाकाबंदी बढ़ा दी गई है और वाहनों की रैंडम चेकिंग के साथ-साथ ड्रोन और CCTV कैमरों से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी जोनल डीसीपी, एसीपी और थाना एसएचओ खुद फील्ड में मौजूद हैं और लगातार पेट्रोलिंग का नेतृत्व कर रहे हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखें तो तुरंत कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 या नजदीकी थाने में सूचना दें।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!