loader image
Saturday, November 8, 2025

हिसार HAU यूनिवर्सिटी में छात्र महापंचायत, धारा 163 लागू: VC को हटाने की मांग पर अड़े छात्र, माहौल तनावपूर्ण

हिसार की एचएयू यूनिवर्सिटी में छात्र महापंचायत को लेकर संगठनों व विभिन्न दलों से आह्वान करते हुए छात्र-छात्राएं।

हिसार | Sahil Kasoon The Airnews: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU), हिसार में छात्र आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। मंगलवार को छात्रों ने महापंचायत का आयोजन किया, जिसमें प्रदेशभर के छात्र संगठनों, किसान संगठनों और सामाजिक-राजनीतिक संगठनों को बुलाया गया। इस बीच प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत इलाके में धारा लागू कर दी है।

माहौल गर्माया, धारा 163 लागू

जिला उपायुक्त अनीश यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, HAU यूनिवर्सिटी, कोर्ट परिसर और लघु सचिवालय के 2 किलोमीटर के दायरे में 5 या अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने, हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। यह आदेश पुलिस, सरकारी सेवकों और सिखों के धार्मिक कृपाण पर लागू नहीं होगा। इसका उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत कार्रवाई होगी।


छात्रों की मांगें और प्रशासन से टकराव:

  • मुख्य मांग: विश्वविद्यालय के कुलपति (VC) को हटाया जाए

  • लाठीचार्ज के आरोप: छात्रों पर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा किए गए लाठीचार्ज का मामला गरमाया हुआ है

  • धरना जारी: छात्र पिछले कई दिनों से पेपर तक नहीं दे रहे और धरने पर बैठे हैं

  • सरकार की पहल: सरकार छात्रवृत्ति और कुछ मांगें मान चुकी है, पर VC को हटाने की मांग पर सहमति नहीं बनी

  • कमेटी पर आरोप: छात्र आरोप लगा रहे हैं कि सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी परीक्षा की आड़ में दबाव बना रही है


छात्रों का कहना है:

“हम पर जबरन दबाव बनाया जा रहा है, बातचीत के 5 दौर हो चुके लेकिन नतीजा शून्य है। सरकार बस धरना खत्म करने की बात कह रही है, हमारी बात नहीं सुन रही।”


महापंचायत में जुटे संगठनों का समर्थन:

छात्रों ने किसान संगठनों, धार्मिक संगठनों और विपक्षी दलों से समर्थन मांगा है। सभी को मंगलवार की महापंचायत में बुलाया गया।
नलवा विधायक रणधीर पनिहार मौके पर पहुंचे थे, जिनका छात्रों ने विरोध नहीं किया, लेकिन उन्होंने समाधान की दिशा में कोई ठोस बात नहीं रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!