loader image
Saturday, November 8, 2025

हिसार में CM सैनी की रैली को लेकर अलर्ट:डीसी ने एसपी को लिखा पत्र, कहा-बुके कम दिए जाएं और उनकी जांच कराएं

मुख्यमंत्री की रैली को लेकर डीसी की ओर से लिखा गया पत्र।

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 26 अक्टूबर हिसार की नलवा विधानसभा में रैली करेंगे। विधायक रणधीर पनिहार के गांव में यह रैली होगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। डीसी और प्रशासनिक अधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

इसी को लेकर डीसी ने हिसार एसडीएम के माध्यम से एसपी शशांक कुमार सावन को पत्र लिखा है कि सीएम के कार्यक्रम में बुके सीमित किए जाएं और हर बुके की बारीकी से जांच की जाए। इसके लिए विशेष तौर पर सुरक्षाकर्मी नियुक्त करने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री हरियाणा की सभी जीती सीटों पर धन्यवाद रैली कर रहे हैं। नलवा विधानसभा में दिसंबर को रैली होनी थी, मगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते नलवा रैली को रद्द कर दिया गया था। इस रैली में मुख्यमंत्री विधानसभा के लिए घोषणा कर सकते हैं और विकास कार्यों का लोकार्पण व उद्घाटन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री 26 अक्टूबर को जिला हिसार के प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थलों पर बुके भेंट किए जाते हैं। वे बुके एक या दो से ज्यादा न हो। मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रबंधों को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम स्थलों पर बुके रखने वालों की नाम सहित ड्यूटी लगाई जाए।

साथ ही निर्देशित किया जाए कि सभी बुकों को वहां पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी से अच्छी प्रकार से चेक करवा लें। सुरक्षा को लेकर वीआईपी को प्राप्त होने वाले बुकों के प्रबंधन के लिए योग्य कर्मचारी की नाम सहित ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें और उस कर्मचारी को निर्देशित किया जाए कि वह उक्त बुके वहां पर नियुक्त पुलिस अधिकारी से अच्छी प्रकार से चेक करवाए।

नलवा विधानसभा की रैली इसलिए खास है क्योंकि इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल का परिवार शामिल होगा। बेटे पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई और रेणुका बिश्नोई भी इस रैली में शामिल हो सकती हैं।

हिसार जिले की नलवा विधानसभा सीट पर भाजपा लगातार दो बार जीती है। 2014 में रणबीर गंगवा ने इनेलो में रहते यह सीट जीती इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए। 2019 में उन्होंने भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ा और जीते और इसके बाद रणधीर पनिहार यहां से जीते।

विधानसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई परिवार को भाजपा ने तीन सीटें दी थी इसमें आदमपुर, फतेहाबाद और नलवा विधानसभा शामिल थी। बिश्नोई परिवार नलवा की ही सीट जीत पाया। इसलिए अब धन्यवाद रैली में पूरा बिश्नोई परिवार शामिल हो रहा है।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!