हिसार में SI की हत्या: ADGP ऑफिस में तैनात अधिकारी को ईंटों से पीटकर मारा, हुड़दंग रोकने पर भड़के थे युवक
हरियाणा के हिसार में गुरुवार रात एक दर्दनाक वारदात हुई। एडीजीपी ऑफिस में तैनात सब-इंस्पेक्टर (SI) रमेश कुमार की कुछ युवकों ने ईंटों से हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि SI ने इलाके में हुड़दंग मचा रहे युवकों को रोका था, जिसके बाद उन्होंने बदला लेने के लिए उन पर हमला कर दिया।
यह वारदात रात करीब 11:30 बजे की है। आरोपी युवक हमले के बाद मौके पर अपनी कार और दो दोपहिया वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार रात करीब 10:30 बजे कुछ युवक गली में शोर-शराबा और गाली-गलौज कर रहे थे। उस समय SI रमेश कुमार घर पर ही थे। उन्होंने बाहर निकलकर युवकों को डांटा और वहां से भगा दिया। लेकिन करीब एक घंटे बाद वही युवक दोबारा कार और बाइक लेकर लौटे और घर के बाहर गाली देने लगे।
जब SI रमेश दोबारा बाहर आए तो युवकों ने उन पर ईंटों और डंडों से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से SI मौके पर ही गिर पड़े। परिवार के लोग जब बाहर आए, तब तक हमलावर भाग चुके थे। रमेश कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, हत्या में करीब 15 युवक शामिल थे। इनमें से कई SI के दूर के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। मौके पर छोड़ी गई कार (HR20-BC1472) और दो बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि SI की सिरसा में पोस्टिंग थी, लेकिन वे डेपुटेशन पर हिसार स्थित ADGP ऑफिस में शिकायत शाखा में कार्यरत थे।
57 वर्षीय रमेश कुमार जनवरी 2026 में रिटायर होने वाले थे। वे पिछले 10 साल से ADGP ऑफिस में कार्यरत थे। परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। बेटा हिमाचल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है, जबकि एक बेटी गुरुग्राम में जॉब करती है।
एसपी सावन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि SI की सिर में ईंट मारकर हत्या की गई है, पीट-पीटकर नहीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को भागते समय हाथ-पैर में चोटें आई हैं।
फिलहाल पुलिस ने 10 आरोपियों को नामजद किया है और बाकी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।








