loader image
Saturday, November 8, 2025

हिसार में एयर शो की फाइनल रिहर्सल शुरू:एक साथ 9 विमान करतब दिखाएंगे, CM सैनी समेत शहीद विंग कमांडर के परिवार को निमंत्रण

हिसार में स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर 21 सितंबर को प्रदेश का पहला एयर शो होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर आज शनिवार को फाइनल रिहर्सल शुरू हो गई है। सुबह करीब साढ़े 10 बजे फाइनल रिहर्सल शुरू हुई।

वहीं हवाई अड्डे पर सूर्य किरण की टीम पहुंच गई है। सूर्य किरण की टीम में शामिल पायलटों ने हिसार के शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी के परिवार को एयर शो का निमंत्रण उनके घर जाकर दिया है। 2019 में बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना की हवाई करतब टीम सूर्य किरण के दो विमान टकराने के दौरान हादसे में साहिल गांधी शहीद हो गए थे।

बताया जा रहा है कि हिसार में करतब दिखाने वाली टीम में साहिल गांधी के दोस्त हैं और उन्होंने साहिल के पीएलए स्थित उनके घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने खास निमंत्रण शहीद के परिजनों को दिया है। बता दें कि रिहर्सल के दौरान 9 जहाज एक साथ करतब दिखाएंगे।

शुक्रवार को 3 जहाजों ने एक साथ करतब दिखाए थे। इसे देखने शहरवासी घरों से बाहर आ गए थे।
शुक्रवार को 3 जहाजों ने एक साथ करतब दिखाए थे। इसे देखने शहरवासी घरों से बाहर आ गए थे।

हरियाणा के पहले एयर शो को देखने हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इसके लिए प्रशासन ने कई एकड़ में फैले मैदान की सफाई करवाई है और वहां दरियां बिछाई गई हैं। इन सबके अलावा 15 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई हैं।

वीआईपी के लिए सोफे का इंतजाम किया है। एयर शो को देखने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी हिसार आ रहे हैं। हजारों लोग खुले मैदान में खड़े होकर भी विमानों के करतब देख सकेंगे। प्रशासन की ओर से पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें नियुक्त की गई हैं।

सूर्य किरण की स्थापना 1996 में हुई थी। सूर्य किरण वायु सेना की 52वीं स्क्वॉड्रन का हिस्सा है। यह टीम भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक्स प्रदर्शन टीम है। इस टीम में 13 पायलट हैं। इनमें से केवल 9 ही एक साथ उड़ान भरते हैं। इसके लिए केवल लड़ाकू विमान के पायलटों का चयन किया जाता है। उनके पास किरण विमान संचालन का 1,000 घंटे और लड़ाकू उड़ान का लगभग 2,000 घंटे का अनुभव होता है।

पायलटों के अलावा, इस टीम में एक फ्लाइट कमांडर, एक प्रशासक और योग्य उड़ान प्रशिक्षक शामिल हैं। यह टीम देश के कई हिस्सों में एयर शो के जरिए हवाई करतब दिखा चुकी है।

यह टीम कर्नाटक के बीदर वायुसेना स्टेशन पर स्थित है। इसने कई प्रस्तुतियां दी हैं। सूर्य किरण टीम ने अपना पहला सार्वजनिक प्रदर्शन 15 सितंबर, 1996 को कोयंबटूर स्थित वायुसेना प्रशासनिक महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में दिया था।

सूर्य किरण टीम दो हिस्सों में एयर शो करती है। पहले हिस्से में, सभी विमान एक साथ आकर एक फॉर्मेशन बनाते हैं। दूसरे हिस्से में, सभी विमान अलग-अलग टीमों में बंटकर आकाश में विभिन्न करतब दिखाते हैं और फॉर्मेशन बनाते हैं। एयर शो के दौरान ये विमान 150 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 650 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ान भरते हैं।

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Sahil Kasoon

The Air News (Writer/Editer)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!