loader image
Saturday, November 8, 2025

जींद-उचाना रूट पर शुरू हुई सीधी बस सेवा: यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

उचाना,08 Jun,Sahil Kasoon : हरियाणा राज्य परिवहन डिपो जींद ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जींद से नगूरा, अलेवा होते हुए उचाना तक सीधी बस सेवा शुरू की है। यह सेवा खासकर उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है जो इस मार्ग पर सीधी कनेक्टिविटी की प्रतीक्षा कर रहे थे।

दिन में चार फेरे, सुबह 7 बजे से शाम तक चलेगी बस

बस का पहला फेरा सुबह 7 बजे जींद बस स्टैंड से शुरू होकर शाहपुर, नगूरा, अलेवा, भौंसला, कसून, घोघड़िया और बड़ौदा होते हुए सुबह 9 बजे उचाना पहुंचेगा। वहीं उचाना से वापसी का पहला फेरा 9:15 बजे शुरू होकर दोपहर 11:30 बजे तक जींद पहुंचेगा।

दूसरा फेरा दोपहर 1 बजे जींद से चलेगा और 3 बजे तक उचाना पहुंचेगा। वापसी का यह फेरा 3:10 बजे शुरू होकर जींद तक जाएगा।

यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी का लाभ

उचाना बस स्टैंड इंचार्ज रामनिवास खरक ने बताया कि यह सेवा महाप्रबंधक के आदेश पर शुरू की गई है और फिलहाल यह जींद से उचाना तक की एकमात्र सीधी बस सेवा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्गों, महिलाओं, छात्रों और आम यात्रियों को सीधी व आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा।

बस के कंडक्टर राकेश और ड्राइवर सुनील ने बताया कि यह सेवा यात्रियों की मांग पर शुरू की गई है और लोगों को इस रूट पर अब बार-बार बसें बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!