इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला का बड़ा बयान: हुड्डा भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे, संगठन को लेकर हिसार में प्रशिक्षण शिविर आयोजित

The AirNews | Amit Dalal
हिसार। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने हिसार में पार्टी के नए संगठन की रूपरेखा और कार्यप्रणाली को लेकर अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इनेलो का नया संगठन तैयार हो गया है और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी नई जिम्मेदारियां समझाने तथा संगठन को मज़बूती देने के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। इस शिविर में प्रदेश को तीन ज़ोन में बांटा गया है, जिसमें गुरुग्राम ज़ोन में 8 जिले, जबकि हिसार और अंबाला ज़ोन में 7-7 जिलों को शामिल किया गया है।
अभय चौटाला ने बताया कि पार्टी के 17 प्रकोष्ठों के संयोजक भी इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए हैं। संगठनात्मक दृष्टि से तीन-तीन गांवों के दस बूथ मिलाकर एक जोन बनाया जाएगा ताकि जमीनी स्तर पर कार्य तेज़ी से किया जा सके। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल जी की जयंती पर एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जो आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकती है।
इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने विपक्षी दलों और खासतौर पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्ष अब सत्ता पक्ष के हाथों की कठपुतली बन चुका है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के बाद प्रदेश में चर्चा थी कि जनता भाजपा को सत्ता से हटाना चाहती थी, लेकिन हुड्डा और उनके बेटे ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनवा दी।
चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थिति यह है कि जिला अध्यक्ष जैसे पदों के चयन के लिए भी राष्ट्रीय नेतृत्व को दखल देना पड़ रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी स्वयं कह चुके हैं कि कांग्रेस के कई नेता भाजपा से मिले हुए हैं। 30 जून तक जिला अध्यक्ष बनाए जाने थे, लेकिन आज तक नहीं बन पाए।”
एचएयू आंदोलन को लेकर भी उन्होंने प्रदेश सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वीसी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आदमी है, इसलिए “भाजपा का मुख्यमंत्री तो हट सकता है लेकिन यह वीसी नहीं हटेगा।” उन्होंने हिसार के तलवंडी राणा गांव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां गांव वालों ने रास्ता बंद कर धरना दिया था, जिसके बाद इनेलो ने आवाज़ उठाई तो प्रशासन ने उस रास्ते को खुलवाया। लेकिन आज भी 2 किलोमीटर का रास्ता नहीं बन रहा, जिसकी आवाज़ इनेलो के विधायक विधानसभा में उठाएंगे।
#INLD #AbhayChautala #HisarNews #HaryanaPolitics #ChaudharyDeviLal #INLDRally2025 #CongressVsBJP #HAUProtest #TalwandiRana #BhupinderHooda #INLDHaryana #PoliticalNews #TheAirnews #TheAirnewsHaryana




