loader image
Saturday, November 8, 2025

नूंह के मदरसे में बवाल: छात्र को दाखिला न देने पर परिजनों ने संचालक के तोड़े हाथ-पैर, 8 के खिलाफ FIR

नूंह, 11 जुलाई 2025 – हरियाणा के नूंह जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छात्र को मदरसे में प्रवेश न देने की सजा मदरसा संचालक और शिक्षकों को हिंसा के रूप में भुगतनी पड़ी। गुस्साए परिजनों और उनके साथियों ने मदरसा संचालक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ-पैर तोड़ दिए गए। मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

समय पर न आने पर रोक लगा दी गई थी एंट्री

घटना नूंह के पल्ला क्षेत्र स्थित एक मदरसे की है, जहां पढ़ाई का समय सुबह 5:30 बजे तय है। बताया जा रहा है कि कुछ छात्र लगातार कई दिनों से देर से आ रहे थे। इस पर शिक्षकों ने उन्हें मदरसे में प्रवेश देने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर एक छात्र के अभिभावक अपने साथियों के साथ मदरसे पहुंच गए और जबरन गेट फांदकर अंदर घुस आए।

गेट फांदकर घुसे, कुंडी खोल औरों को भी बुलाया

जानकारी के मुताबिक, छात्र के परिजन जब मदरसे पहुंचे, तो पहले तो उन्होंने दीवार फांदी और भीतर घुसते ही कुंडी खोलकर बाहर खड़े अपने अन्य साथियों को भी अंदर बुला लिया। इसके बाद उन्होंने शिक्षक पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

संचालक व अन्य को भी नहीं छोड़ा

बीच-बचाव करने आए मदरसा संचालक और उनके परिजनों पर भी हमलावरों ने हमला किया। मदरसे में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अन्य छात्र सहम गए। हमला इतना जबरदस्त था कि संचालक के हाथ-पैर तोड़ दिए गए और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

FIR दर्ज, आरोपी फरार

नूंह पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जाएगी।


#NuhNews #MadrasaAttack #HaryanaViolence #TheAirnews #TheAirnewsHaryana #StudentEntryDispute #FIRNuh #MadrasaClash #TeacherAssault

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!