loader image
Saturday, November 8, 2025

HBSE 12वीं रिजल्ट आज हो सकता है जारी, लाखों छात्रों की धड़कनें तेज

The Air News | Amit Dalal

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज देर शाम या कल सुबह तक घोषित कर सकता है। फिलहाल बोर्ड सचिव मुनीष नागपाल चंडीगढ़ में हैं और उनके लौटने के बाद ही परिणाम को सार्वजनिक किया जाएगा।

राज्यभर के लाखों छात्र-छात्राएं इस समय बेसब्री से अपने भविष्य को तय करने वाले इस परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक संपन्न हुई थीं। इन परीक्षाओं में कुल 5,22,529 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था और परीक्षा केंद्रों की कुल संख्या 1,434 थी।

रिजल्ट देखने के लिए क्या करें?

छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए HBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद छात्रों को रिजल्ट से संबंधित सभी जरूरी सूचनाएं नोटिफिकेशन के जरिए मिलेंगी। इसके जरिए छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से सबसे पहले अपना रिजल्ट देख पाएंगे और उसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।

बोर्ड का वादा – 45 दिन में रिजल्ट

HBSE अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा पहले ही यह आश्वासन दे चुके हैं कि परीक्षा समाप्ति के 45 दिनों के भीतर परिणाम घोषित किया जाएगा। इस समयसीमा के अनुसार बोर्ड का परिणाम अब कभी भी जारी किया जा सकता है।


#HBSE12thResult #HaryanaBoard2025 #TheAirNews #TheAirNewsHaryana #AmitDalal #HBSEUpdate #12thResultHaryana #BoardResultToday #HaryanaBoardResult #HBSEOfficial #EducationNews #TheAirNewsEducation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!