loader image
Saturday, November 8, 2025

रोहतक ASI सुसाइड, आज पोस्टमॉर्टम:जींद में दोपहर को अंतिम संस्कार होगा; परिवार FIR की कॉपी मांग रहा, IPS पूरन की पत्नी पर केस रोहतक1 घंटे पहले लेखक: दीपक कुमार ASI संदीप लाठर के शव के पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस रोहतक PGI पहुंच गई है। – Dainik Bhaskar ASI संदीप लाठर के शव के पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस रोहतक PGI पहुंच गई है। हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल के ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में प्रशासन की कोशिश है कि गुरुवार को जल्द से जल्द शव का पोस्टमॉर्टम हो जाए। इसके लिए पुलिस सुबह 8 बजे ही रोहतक PGI पहुंच गई, लेकिन परिजन अभी नहीं पहुंचे हैं। प्रशासन को आशंका है कि कहीं परिजन अब आरोपियों के अरेस्ट या अन्य कार्रवाई की मांग पर न अड़ जाएं। बुधवार देर रात परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हो गए थे और लाश देर रात मामा के गांव लाढ़ौत से PGI मॉर्चरी में शिफ्ट कर दी गई थी। प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया था कि कोशिश रहेगी कि वीरवार सुबह 8 बजे से पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू हो जाए। 12 बजे जींद के जुलाना में अंतिम संस्कार होगा। यह एएसआई संदीप लाठर का पैतृक गांव है। मौके की नजाकत को देखते हुए लाढ़ौत, पीजीआई और जुलाना में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ASI संदीप का शव देर रात घर से पीजीआई के शवगृह ले जाया गया। ASI संदीप का शव देर रात घर से पीजीआई के शवगृह ले जाया गया। एफआईआर सार्वजनिक नहीं की परिवार के दबाव में दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अफसर अमनीत पी कुमार समेत अन्य परिजनों पर एफआईआर दर्ज हुई। इसमें एएसआई की पत्नी संतोष के बयानों के अलावा सुसाइड नोट और लास्ट वीडियो को आधार बनाया गया है। पुलिस ने हालांकि अभी एफआईआर सार्वजनिक नहीं की है। इसे लेकर सरकार की तरफ से सख्त हिदायत है। सूत्रों के मुताबिक, इस केस में आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक षडयंत्र समेत अन्य धाराएं लगाई गई हैं। इसमें आईजी वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार, पंजाब में बठिंडा ग्रामीण से AAP विधायक एवं आईजी के साले अमित रतन, एचसी सुशील कुमार और एसआईएस सुनील कुमार को आरोपी बनाया गया है। देर रात तक एफआईआर की कॉपी की मांग पर अड़ा परिवार लाढ़ौत गांव में मौजूद पुलिस अधिकारियों से एएसआई संदीप के परिजन व ग्रामीण एफआईआर कॉपी देने की मांग पर अड़े रहे। अधिकारी परिवार को समझाने की कोशिश में जुटे रहे। यह भरोसा दिलाया कि एफआईआर की कॉपी गुरुवार सुबह दे दी जाएगी। अधिकारियों और परिजनों की मीटिंग के दौरान लोग दरवाजे के बाहर ही खड़े रहे। अधिकारियों और परिजनों की मीटिंग के दौरान लोग दरवाजे के बाहर ही खड़े रहे। सीएम के ओएसडी व अधिकारी एफआईआर की जानकारी देने पहुंचे देर रात को भी सीएम के ओएसडी वीरेंद्र सिंह, एएसपी शशि शेखर और एसडीएम आशीष कुमार दर्ज की गई एफआईआर की जानकारी देने लाढ़ौत गांव पहुंचे। उन्होंने बंद कमरे में परिजनों के साथ बैठक कर बताया गया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। काफी देर तक परिजनों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनाने के प्रयास किए गए। तब जाकर देर रात सहमति बनी। बता दें कि ASI संदीप लाठर ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे धामड़ रोड पर अपने मामा के खेत में बने कोठड़े की छत पर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो बनाया और 4 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा। संदीप ने IPS वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।जींद में दोपहर को अंतिम संस्कार होगा; परिवार FIR की कॉपी मांग रहा, IPS पूरन की पत्नी पर केस

error: Content is protected !!