कैथल में नशा तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने घर से बरामद किया 914 ग्राम गांजा, आसपास के गांवों में करता था सप्लाई
कैथल में नशा तस्कर गिरफ्तार: मकान पर छापेमारी में 914 ग्राम गांजा बरामद, आसपास के गांवों में करता था सप्लाई
हरियाणा के कैथल जिले में पुलिस ने एक बड़े नशा तस्कर को दबोचने में सफलता पाई है। पूंडरी चौकी पुलिस ने एक मकान पर दबिश देकर एक व्यक्ति को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव फतेहपुर निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना के बाद हुई कार्रवाई
चौकी पूंडरी पुलिस प्रभारी एसआई बहादुर सिंह की अगुवाई में टीम आहूवालिया चौक पर गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि फतेहपुर निवासी अनिल कुमार अपने घर से गांजा बेचता है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई और तुरंत आरोपी के घर पर छापा मारा।
पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद किया गांजा
आरोपी अनिल कुमार के मकान की तलाशी असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर (AETO) रोहित कुमार की मौजूदगी में ली गई। तलाशी के दौरान एक पॉलीथिन से कुल 914 ग्राम गांजा फूल-पत्ती बरामद हुई। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूंडरी थाना में मामला दर्ज, पुलिस रिमांड मंजूर
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लाता था और किन-किन जगहों पर इसकी सप्लाई करता था।
पुलिस अब इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि अन्य तस्करों तक भी पहुंचा जा सके।




