दुकान से गल्ले का लॉक तोड़कर नकदी चोरी करने के मामले में 2 आरोपी काबु-:

चीका,Sahil Kasoon The Airnews – चीका क्षेत्र के गांव भागल में स्थित एक दुकान का गल्ला तोड़कर नकदी चोरी करने के मामले में चौकी भागल पुलिस के एएसआई जसपाल की टीम द्वारा आरोपी मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर हाल निवासी गांव भूसला निवासी गोपाल सिंह व भूसला निवासी विशाल को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव भागल निवासी हरदीप सिंह की शिकायत अनुसार भागल स्थित उसकी जूते व चप्पल की दुकान से 27 जुलाई को दिन में करीब 1 बजे वह घर खाना खाने के लिए गया था। वापिस आकर देखा तो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी दुकान में रखे गल्ले का लॉक तोड़कर 11 हजार 500 रुपये की नकदी चोरी कर ली। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज कर लिया गया था। दोनो आरोपियों का मंगलवार को न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।




